दिल्ली के हालात पर आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अधिकारियों ने आज वर्चुअल माध्यम से बैठक की है जिसके बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाए जाने की आशंका है। दिल्ली में पहले ही नाईट कर्फ्यू लागू है साथ ही कई रेस्तरां, सिनेमा और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर पाबंदियां लगाईं गई है साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50% यात्री क्षमता से ही चल रहे है। इन सब के बावजूद दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। डीडीएमए की बैठक के बाद कुछ अधिकारियों ने इसी हफ्ते से वीकेंड कर्फ्यू के लागू होने की बात की है। इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में काम वर्क फ्रॉम होम होगा साथ ही प्राइवेट दफ्तरों में भी 50% एम्प्लोयी ही काम करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी आज एक ट्वीट करके यह जानकारी दी की वह कोरोना पॉजिटिव हो गए है जिसके कारण उन्होंने खुद को कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन कर लिया है। सीएम के अलावा भाजपा के मनोज तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है उन्होंने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीटर पर दी है। दिल्ली में लागातार कोरोना वायरस की नए मामले बढ़ते जा रहे है जिससे स्तिथि चिंताजनक है। वायरस फिलहाल खतरनाक रियेक्ट नही कर रहा लेकिन लगातार केस बढ़ रहे है। कल ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मीडिया को ब्यान दिया था कि दिल्ली में 84% मामले ओमिक्रोन के है। दिल्ली में जिस तरह से कोरोना की रफ़्तार बढ़ रही है वह एक बार फिर से लॉक डाउन की और इशारा कर रही है ऐसे में आने वाला समय दिल्ली वासियों की लिए कोरोना वायरस की वजह से काफी परेशानी हो सकती है।