कोटा : राजस्थान के कोटा संभाग में समर्थन मूल्य पर रबी की फसल गेहूं की खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून तक किये जाने का निर्णय लिया गया है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष भारतीय खाद्य निगम एफसीआई को 35, राजफेड को 93, तिलम संघ को 26, नाफेड को 2 एवं एनसीसीएफ को 3 खरीद केन्द्रों पर खरीद का कार्य आवंटित किया गया है। संभाग के राजस्व जिले कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आरएम 2024-25 के दौरान गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों का पंजीकरण शुरू हो चुका है। किसान गेहूँ विक्रय के लिए 25 जून तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में भारत सरकार द्वारा गेहूं खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में भारतीय खाद्य निगम तथा राजस्थान सरकार द्वारा समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल पर 125 रूपये प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है और 2400 रूपये पर गेहूं की खरीद की जानी है। पंजीकरण के लिए जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण की वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण कर सकते हैं।