उत्तर भारत में लगातार बर्फ़बारी के कारण कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है जम्मू कश्मीर, हिमाचल समेत कई इलाकों में भारी बर्फ़बारी हुई है। बर्फ़बारी के कारण उत्तर के मैदानी इलाकों में भी पारा लुढका हुआ है। पिछले कई दिनों से यहाँ भी कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। कोहरे और शीत लहर से बचने के लिए लोग सर्दी से बचाव कर रहे है।
ताजा जानकारी मौसम विभाग की तरफ से आई है जिसने आने वाले दिनों के लिए सर्दी के कारण और सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के बाद सर्दी का स्तर कोल्ड डे की जगह सीवियर कोल्ड डे कंडीशन में परिवर्तित हो जाएगा जिसके कारण अगले दो दिनों के बाद पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में और भी ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को इस ठण्ड का कारण बाताया है साथ ही यह भी जानकारी दी है कि जनवरी माह के आखिरी हफ्ते तक ठण्ड के हालत ऐसे ही रह सकते है।