शाओमी जल्द ही अपनी Redmi Smart Band Pro को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर सकता है. हाल ही में उसने चाइना में Redmi Watch 2 लाइट और Redmi Smart Band Pro को एक इवेंट में लॉन्च किया था अब जल्द ही यह डिवाइस भारत में भी लॉन्च हो सकता है. भारतीय बाजार में यह फिटनेस स्मार्ट बैंड सीधे हुवावे (Huawei) वॉच फिट और सैमसंग गैलेक्सी फिट को टक्कर देगा.
Redmi स्मार्ट बैंड प्रो के फीचर
यूजर इंटरफेस को बेहतरीन बनाने के लिए इस स्मार्ट बैंड में 1.4 इंच का ऐमोलेड टच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योल्युशन 194×368 पिक्सेल है. कलर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए 8 बिट कलर डेप्थ इसमें मौजूद है. पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक है.
इस डिवाइस को किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है एंड्राइड ओएस के वर्जन 6.0 से लेकर उसके ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को यह स्मार्ट बैंड सपोर्ट करता है. साथ ही आईफोन में आईओएस (iOS) ओएस के वर्जन 10 से लेकर उसके ऊपर के सभी ओएस को सपोर्ट करता है.
रेड्मी ने कई नए फीचर्स के साथ इस डिवाइस को मार्किट में उतारा है, इसमें फिजिकल फिटनेस के लिए रनिंग, साइकिलिंग, योगा, स्विमिंग अदि जैसी वर्कआउट एक्टिविटी के लिए ट्रेनिंग मोड समेत हेल्थ मोनिटरिंग जैसे 110 फीचर मौजूद है. यह स्मार्ट बैंड आपके एक्सरसाइज की शुरुआत से उसके पूरा होने तक उसका आकलन करके करने में सक्षम है.
डिवाइस में 200 mAh की बैटरी दी गई है जो रेगुलर इस्तेमाल में 14 दिन का बैकप देती है और पॉवर सेविंग सेटिंग का इस्तेमाल करने पर 20 दिनों तक का बैकप दे सकती है. इसकी बैटरी को एक वायरलेस मैग्नेटिक चार्जर के द्वारा चार्ज किया जा सकता है.
सेन्सर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट के लिए पिपिजी सेंसर, लाइट सेंसर जसिसे 6 तरह के सेन्सर्स उपलब्ध है.
Redmi का यह स्मार्ट बैंड डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट है साथ ही इसमें ब्लू टूथ वेर्जन 5 और अपोलो 3.5 प्रोसेसर मौजूद है.
भारत में Redmi स्मार्ट बैंड प्रो के लॉन्च होने की संभावना नवम्बर के आखिरी हफ्ते में है जिसको 11T 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत के बारे में अभी ओई जानकारी सामने नही आई है उम्मीद है जल्द ही इसकी जानकारी सभी के समने होगी.