गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जनवरी 2022 से एटीम से पैसा निकालना और महंगा हो जाएगा

atm cash withdrawal transaction charge

आरबीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक़ अब जनवरी 2022 से एटीम से पैसा निकालना और महंगा हो जाएगा। नए नियम के मुताबिक़ अगर तय सीमा से अधिक बार एक माह के अंतराल में एटीएम से पैसे की निकासी करते है तो प्रति माह हर ट्रांजेक्शन पर 21 रूपये अतिरिक्त भुक्तान कटेगा।  आरबीआई के द्वारा इस बात की जानकारी पहले ही नोटिफिकेशन जारी करके दे दी गयी है ताकि समय से सभी उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी मिल सके।

वर्तमान में बैंक उपभोगताओं को अपने बैंक से जुड़े एटीम से 3 से 5 ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज अलग से नही देना होता जिसमे मेट्रो सिटी के अन्दर 3 ट्रांजेक्शन और गैर-मेट्रो सिटी में 5 ट्रांजेक्शन मुफ्त करने की सुविधा मिलती है। लेकिन अब नई गाइड लाइन के मुताबिक़ 1 जनवरी 2022 से अपने बैंक से जुड़े एटीम से भी तय सीमा से ज्यादा बार निकासी करने पर 21 रूपये का चार्ज कटेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 जून, 2021 को एक अधिसूचना जारी की थी। जिसमे ग्राहक शुल्क को वर्तमान दर 20 रूपये से बढ़ा  कर 21 रूपये करने का जिक्र आरबीआई की तरफ से किया गया था।

Leave a Reply