रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सुनवाहा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसका 11 वर्षीय एक अन्य बेटा स्कूल जाने के कारण बच गया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल मौर्य ने बताया कि कल शाम मनीषा अहिरवार (35) अपने दो बच्चों को लेकर पास के खेत में बने कुएं में कूद गयी। खेत पर गए किसान को जब कुएं के पास तीन जोड़ी चप्पल रखी दिखीं तो उसे शक हुआ उसने देर रात पुलिस को सूचना दी।
जिस पर पुलिस ने देर रात पहुंचकर पूछताछ की तो चप्पलें मनीषा और उसके बच्चों की होना पता चला। पुलिस ने देर रात में तीनों मनीषा (35), अरुण (09) और मुस्कान (07) के शव कुएं निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे, जहां आज तीनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। श्री मौर्य के अनुसार मनीषा अहिरवार के पति रघुवीर अहिरवार ने मनीषा की मां के श्राद्ध में जाने से रोक दिया था, तभी से परिवार में विवाद चल रहा था।