ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर के बार क्षेत्र में सोमवार को खेत पर पानी का डीजल इंजन बंद करते समय साड़ी फंसने से महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम चिगलऊआ निवासी सुखबती (32) पति के साथ खेत में खड़ी फसल में पानी देने का कार्य कर रही थी, जब खेत पानी से पूर्ण हो गया, तब उसके पति ने उसे इंजन बन्द करने के लिए भेज दिया। महिला इंजन को बंद कर रही थी कि तभी अचानक उसकी साड़ी का पल्लू इंजन के पंखे में फंस गया, जिसके बाद वह साड़ी के साथ डीजल इंजन में लिपट गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका पति दौड़कर आया और डीजल इंजन को बंद किया। आसपास के लोगों की मदद से महिला को इंजन से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।