इटावा : दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन के निकट एक महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ रेलगाड़ी से कटकर जान दे दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ रेलगाड़ी से कटकर जान दी है। बताया जा रहा है कि गृह कलेश से परेशान होकर महिला ने अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन से कट कर जान दी। मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सुजीपुरा आश्रम के समीप निवासी सुभाष आढतियां के बेटे रिंकू यादव की 25 वर्षीय पत्नी रश्मि यादव ने ग्राम सरैया स्थित एक प्राइवेट स्कूल में दो माह पहले ही पढ़ना शुरू किया था। वह बुधवार सुबह अपने बेटे आर्यन के साथ विसंभर कॉलोनी कॉलोनी से होते हुए भरथना रेलवे स्टेशन की अप लाइन पर स्थित प्लेटफार्म नंबर तीन के शुरुआत में ही एक और बैठ गई और ट्रेन का आने का इंतजार करने लगी। उसी समय बनारस से चलकर नई दिल्ली की ओर जा रही अप गाड़ी संख्या 2581 मड़ुआड़ी एक्सप्रेस जैसे ही भरथना रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची कि तभी रश्मि अपने बच्चे को साथ लेकर ट्रेन के आगे आ गई जिससे मां बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन कुछ दूरी पर रुकने के बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई।
मृतका के पिता अशोक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 28 फरवरी 2018 को की थी। शादी के दो माह बाद से ही उसके ससुराल अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे जिसको लेकर रश्मि ने कई बार फोन के माध्यम से अपने घर वालों को बताया था। बेटी की मृत्यु के एक दिन पहले उसने घर में हुए क्लेश के बारे में जानकारी परिजनों को दी थी।
जिसके चलते बुधवार सुबह मेरी बेटी और उसके पांच वर्षीय पुत्र की हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की। वहां मौजूद लोगों की माने तो रश्मि ट्रेन से कटने से पहले अपने एक रिश्तेदार को मंगलसूत्र व अन्य सामान सौंप कर आई थी।