छपरा : बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मृतक खुशबून खातून के चाचा परसा थाना क्षेत्र निवासी जलालुद्दीन मियां ने ससुराल वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी भतीजी की शादी अगौथर सुंदर गांव निवासी सागीर अली के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा 50 हजार रूपये दहेज की मांग की जा रही थी, जिसे नहीं देने पर ससुराल वालों ने उनकी भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी है। सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।