गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

छपरा : बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी अमजद अली की पत्नी तमन्ना खातून (26) की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायके वालों ने कुछ दिन पूर्व मृतका के भाई के साथ में मोबाइल फोन का एक रिकार्ड किया गया ओडियो मुफस्सिल थाना पुलिस के समक्ष पेश करते हुए आवेदन दिया गया है कि उसके बच्ची की हत्या कर दी गई है। वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि महिला की मौत टायफाइड से हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की बात कह रही है।

Leave a Reply