महोबा : उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज एक ग्रेनाइट खदान में हुई दुर्घटना में 23 वर्षीय मजदूर की पहाड़ से गिर कर मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक आर पी राय ने बताया कि डहर्रा स्थित खदान में सुबह हुई घटना के वक्त मजदूर परशुराम ब्लास्टिंग के लिए पहाड़ में होल कर रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह करीब 250 फ़ीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा। इस घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद खदान में कोहराम मच गया। श्रमिक के परिजन खबर मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को गहरी खदान से बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है तथा मामले की जांच शुरू की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक खदान के सम्बंधित क्षेत्र के पट्टाधारक बांदा के निवासी प्रदीप कुमार अग्रवाल के दुर्घटना के उपरांत भागकर फरार हो जाने की जानकारी मिल रही है। आरोप है कि पट्टाधारक द्वारा खनन नियमो का उल्लंघन करते हुए सुरक्षा मानकों को पूरा किये बगैर खनन कराया जा रहा था।
ग्रेनाइट खदान में पहाड़ से गिरकर मजदूर की मौत
