सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के सदर क्षेत्र अन्तर्गत स्थानीय महावीर चौक के समीप सदर अस्पताल परिसर से एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि गश्ती में तैनात पुलिस के अवर निरीक्षक ज्योति कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि महावीर चौक के समीप दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के विजयी जुलूस में एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर उसे लहरा रहा है ।इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो वह युवक पुलिस गाड़ी देखकर सदर अस्पताल परिसर में भाग गया ।
जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया । उन्होंने कहा कि जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की गई । लोडेड पिस्तौल से दो जिंदा कारतूस निकली है । पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार युवक की पहचान शौरभ कुमार सिंह के रूप में हुई है जो नगर परिषद क्षेत्र के दस वार्ड का रहने वाला है । गिरफ्तार युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे सुपौल कारा भेज दिया गया है।