गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हरदोई में युवक की गोली मार कर हत्या

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में दूसरे समुदाय के घर में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी है।
मृतक के परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक पर आरोपी पक्ष की लड़की भगाने का आरोप था जिसमे वो जेल भी गया था और पिछले महीने छूटने के बाद घर वालो ने उसे बाहर भेज दिया था।
पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में बीती देर रात्रि गौरव सिंह (28) का गोली लगा शव सर्वेश पुत्र कादर के घर में पड़ा पाया गया। मृतक के छोटे भाई अखिलेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे भाई को गांव निवासी सर्वेश पुत्र कादर, सहनूर, मयनू उर्फ शाहरुख, इजाद पुत्रगण सर्वेश ने अपने रिश्तेदार करीम पुत्र रतन्ने निवासी ग्राम करीमपुर जिला शाहजहांपुर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक गौरव आरोपी परिवार की नाबालिग लड़की भगा ले गया था जिसमे उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था और उसे जेल भेजा गया था जिसमे वो जुलाई में बाहर आया था जिसके बाद घर वालो ने उसे काम करने के लिए बाहर भेज दिया था। बाहर से मृतक कब लौटा और कैसे आरोपी पक्ष के घर पहुंचा इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है इस पूरे मामले में पुलिस कई एंगल से जांच पड़ताल करके घटना का जल्द अनावरण करने की बात कह रही है।

Leave a Reply