ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में चाकू लगने से घायल युवक की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई l पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मैलवारा खुर्द निवासी संतराम राय (35) अपने बहनोई मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी सोवरन के साथ मंगलवार को नवीन गल्ला मंडी में स्थित बैंक में कृषि कार्ड के रूपये जमा करने आया था। रूपये जमा करने के उपरांत वह दोनों सदर कोतवाली अंतर्गत बाजार आये जब वह सावरकर चौक के निकट लक्ष्मीपुरा मार्ग पर थे , तभी उसके ही गांव के निवासी प्रकाश सेन ने अपने दो साथियों के साथ उस पर चाकूओं से उसके सीने पर हमला कर दिया, जिससे संतराम गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने टीमों को गठित कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं ।