गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सिरसा में अफीम सहित युवक गिरफ्तार

सिरसा : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा टीम ने एक युवक से एक किलो 500 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ़ थाना सिविल लाइन, सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सिरसा यूनिट के नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक टीम नशा पड़ताल के दौरान बस स्टैंड सिरसा के सामने मौजूद थी।

तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की सिरसा के महाराणा प्रताप सिंह चौक पर एक युवक भारी मात्रा में अफीम लिए खड़ा है जो उसे बेचने की फिराक में है। सूचना पाकर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा की पुलिस टीम महाराणा प्रताप सिंह चौक पर पहुंची जहां पर एक नौजवान युवक अपने कंधों पर बैग लटकाए कंगनपुर रोड की तरफ खड़ा था जो पुलिस पार्टी को आता देख कंगनपुर की तरफ चलने लगा।

शक के आधार पर युवक को रोका और मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर तलाशी ली तो युवक के बैग में एक किलो 500 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई । आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिल्लू यादव पुत्र सुरेश यादव वासी रक्सी जिला चतरा, झारखंड बताया। उन्होनें बताया की आरोपी का माननीय अदालत से पुलिस रिमांड लेकर गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी की यह अफ़ीम कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी।

Leave a Reply