देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति के एक गरीब युवक ने रविवार की देर रात बीमारी से परेशान होकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने यहां बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला देवरिया रामनाथ निवासी रघुराई पासवान का 28 वर्षीय बेटा पवन पासवान पेट की बीमारी से ग्रसित था और उसका उपचार मेडिकल कालेज गोरखपुर से चल रहा था। वह कुछ दिन पूर्व वहां से इलाज के बाद घर आया था।
पुलिस ने बताया कि रविवार की देर शाम मृतक युवक घर से टहलने के लिये निकला था और उसका शव गोरखपुर रोड के पास रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।