छपरा : बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि राहरदियारा गांव निवासी कृष्णा राय के पुत्र राजद कुमार यादव (22) का भूमि सम्बंधित विवाद अपने पट्टीदार से चल रहा था, जिसमें पट्टीदार ने हत्या की धमकी दी थी।आज राजद कुमार यादव का शव रेलवे लाइन के समीप जंगल में मिला है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।