यूक्रेन के राष्ट्रपित वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को देश में रूसी सैन्य कार्रवाई के बीच मानवीय संकट के बारे में वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस को अवगत कराया।
श्री जेलेंस्की ने एक ट्विट में कहा,“ पोप फ्रेंसिस से बात किया। पोप को रूसी सैनिकों द्वारा मानवीय गलियारों को अवरोध करने तथा इससे उपजी कठीन मानवीय स्थिति के बारे में जानकीरी दी।”
उन्होंने कहा मानवीय पीड़ा को समाप्त करने में पोप के मध्यस्थता की भूमिका की सराहना की जाएगी। उन्होंने कहा,“यूक्रेन तथा शांति की कामना करने के लिए आभार।”
इससे पहले कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने पोप को एक पत्र लिखकर यूक्रेन की राजधानी में आने का निवेदन किया था।
उन्होंने लिखा था,“पोप की कीव में रहने से जीवन को बचाने तथा हमारे शहर, देश और उसके बाहर शांति बहाल करने में अहम भूमिका साबित होगी।”
सीएनएन ने बताया की मेयर ने पोप को सुझाव दिया कि अगर वह व्यक्तिगत रूप से यूक्रेन में उपस्थित नहीं हो सकते तो, राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेस कर लें।
सीएनएन के मुताबिक पोप ने युद्ध को समाप्त करने के अपील की तथा उन्होंने मध्यस्थता की भी पेशकश की।