नैनीताल : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार पनार-गंगोलीहाट मोटर मार्ग पर एक ईको वैन संख्या यूके 05 टीए 3248 दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग टिपटा रोड पर आकर पलट गयी। कार में चार लोग सवार थे। चारों घायल हो गये। पनार चौकी पुलिस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी। स्थानीय लोगों व पुलिस टीम ने कार को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला तथा चारों को उपचार के लिये पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
इनमें से एक सुभाष गिरी की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल संजय गिरी की हालत गंभीर बनी हुई है। अजय कुमार व ललित प्रसाद को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। घायलों ने बताया कि वह मूनखोली की ओर से जा रहे थे। वाहन का संतुलन बिगड़ने से मूनखोली रोड पलट कर वैन मुख्य सड़क टिमटा रोड पर आ गयी और पलट गयी।
सड़क हादसे में 1 की मौत, 3 घायल
