गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एबीवीपी ने दिवि में किया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘युवा पखवाड़े ‘ के अंतर्गत मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने ‘समृद्ध भारत के लिये ‘लोकल फॉर वोकल ही उपयुक्त’ विषय पर पक्ष तथा विपक्ष में अपने मत रखे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उपस्थित दिल्ली विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक मीनाक्षी खनाल और सपना तिवारी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
श्रीमती खनाल ने कहा, “विकसित भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए हमें आगे आना पड़ेगा। संस्कृत के न्याय सिद्धांत में वाद- विवाद की महत्ता को दिखाया है। हमें अपनी संस्कृति, अपने मूल की ओर लौटते हुए बौद्धिक स्तर पर प्रगतिशील होना पड़ेगा। स्वामी विवेकानंद जी के विचार हमारे लिए अनुकरणीय है। विद्यार्थी परिषद स्वामी जी की जयंती के उपलक्ष्य में ‘ युवा पखवाड़े ‘ का आयोजन कराकर अपने ध्येय की ओर लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में आज दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होना हम सभी के लिए सुखद है। हमें अपने शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित कराने चाहिये।”

इस प्रतियोगिता में दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से 50 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रामजस कॉलेज की छात्रा भावना, द्वितीय पुरस्कार मिरांडा हाउस की समीक्षा एवं तृतीय पुरस्कार रामजस कॉलेज के सुधांशु रघुवंशी को मिला। वहीं, सांत्वना पुरस्कार आर्यभट्ट कॉलेज के केतन मिश्रा तथा हिंदू कॉलेज के अनंत तिवारी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों सहित एबीवीपी की डीयू इकाई के अध्यक्ष नवनीत कुमार, इकाई की मंत्री सौम्या वर्मा, युवा पखवाड़ा प्रमुख शेखर सुमन तथा इकाई के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply