रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में फर्जी भू-स्वामी और गवाह बनकर जमीन का रजिस्ट्री कराने के मामले में रोहित महंत, अमित तिर्की और संगीता नागवंशी को गिरफ्तार किया गया। संगीता नागवंशी भूमि स्वामी बनाकर और गवाह के रूप में अमित तिर्की रजिस्टार कार्यालय में खड़ा होकर उर्वशी गुप्ता की भूमि विक्रय कर दिया था। पुलिस के अनुसार इस मामले में छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर जेल भेज दिया गया।