सिरसा : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सिरसा में जनसुनवाई करेंगे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 सितंबर को सिरसा के दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंंगे। उन्होंने कहा कि श्री मनाेहर लाल चौधरी देवीलाल विवि सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हाल में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि दो सौ मामलों पर सुनवाई होनी है जिन्हें जिला प्रशासन ने पहले ही एकत्रित कर लिया गया है।
अन्य लोगों के मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करने के सवाल पर कहा कि यह तो मुख्यंमत्री के आगमन के बाद ही तय हो पाएगा। वहीं मुख्यमंत्री के संभावित विरोध के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कुछ किसान संगठनों के साथ बातचीत कर उनकी मांगे पूरी करने का भरोसा देकर उनका विरोध टालने का प्रयास कर चुका है।
उन्होंने शुक्रवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक के उपरांत पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल, अरोड़वंश सेवा सदन का शिलान्यास स्थल तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का निरीक्षण किया।
आप के पश्चिमी जोन प्रभारी कुलदीप गदराना ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिरसा जिला में नशे के बढ़ते मामलों व
फतेहाबाद भाजपा विधायक दुड़ाराम का मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध जताएंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में नशे के मामले लगातार बढ़ रहे है।
नशे से मौतें भी हो रही है। श्री गदराना ने कहा कि इस सभी मुद्दों को लेकर आप के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी, किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल लाट, प्रदेश सह संगठन मंत्री सुखबीर चहल सहित अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिलेंगे।