चार दुकानो के लाइसेंस निलंबित
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर शनिवार को कृषि विभाग ने छापेमारी की और जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर बीज की चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया जबकि छह दुकानदारों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। अधिकारियों ने खाद और बीज के 47 नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप कृषि निदेशक टीवी शाही और जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे को टीम बनाकर संचालित खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए थे।
निर्देश पर शनिवार को उप कृषि निदेशक डी.पी. साईं ने सदर तहसील और महसी तहसील में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की जबकि जिला कृषि अधिकारी ने पयागपुर और कैसरगंज तहसील प्राविधिक सहायक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने मिहीपुरवा नानपारा तहसील क्षेत्र में संचालित दुकानों पर जांच की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 80 दुकानों पर छापेमारी की गई।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि बीज और खाद की दुकानों से 47 नमूना जांच के प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अनियमितता मिलने पर गंगवल बाजार में संचालित गाजी बीज भंडार, न्यू गाजी बीज भंडार, वारसी बीज भंडार और विजय बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है जबकि शंकर ट्रेडर्स, यादव बीज भंडार, मनोज अग्रवाल, एग्री जंक्शन नेजाभार, शुक्ला ट्रेडर्स और बाबा बीज भंडार को नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पयागपुर, विशेश्वरगंज और हुजूरपुर में संचालित स्टोरों का भी निरीक्षण किया गया है।