नई दिल्ली : प्रसार भारती ने मंगलवार को दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन सबसे लंबे एवं विस्तृत प्रसारण की व्यवस्था की है।
सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू, प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि दूरदर्शन पर सुबह छह बजे से और आकाशवाणी पर सुबह सात बजे से प्रसारण शुरू हो जाएगा जो मतगणना के पूरी तरह से संपन्न होने तक चलेगा। देश के सभी राज्यों की राजधानियों एवं कुछ अन्य प्रमुख नगरों से सजीव लिंक कायम रहेगा और मतगणना की अद्यतन स्थिति का पता चलता रहेगा।
श्री सहगल ने बताया कि प्रसार भारती के मुख्यालय के बाहर लाउडस्पीकर लगाये जाएंगे जिनमें आकाशवाणी से प्रसारित होने वाला मतगणना प्रसारण किया जाएगा और लोगों को पता चलेगा कि कौन हारा कौन जीता।
श्री द्विवेदी ने बताया कि दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल में टी-20 विश्व कप क्रिकेट (दो जून से 29 जून तक) के भारत के सभी मैचों तथा सेमीफाइनल एवं फाइनल मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक खेल 2024, 28 अगस्त से पेरिस पैराओलंपिक खेल, 06 जुलाई से भारत जिम्बाब्वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला, 27 जुलाई से भारत श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला, फ्रेंच ओपन एवं विम्बल्डन टेनिस टूर्नामेंट के प्रसारण भी किये जाएंगे।
आकाशवाणी, दूरदर्शन ने मतगणना के सबसे बड़े कवरेज की तैयारी की
