गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एलीवेटेड रोड के लिए राशि स्वीकृत

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एलीवेटेड रोड के दूसरे चरण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने राशि स्वीकृति कर दी है।
प्रदेश के जन संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि ग्वालियर के लिए एलीवेटेड रोड के दूसरे चरण के लिए 778 करोड रूपये की स्वीकृति केन्द्रीय परिवहन विभाग से मिल गई। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संयुक्त प्रयासों से स्वीकृति आज मिल गई है।

उन्होंने बताया कि अब ग्वालियर में स्वर्ण रेखा पर बनने वाले एलीवेटेड रोड की लागत 1100 करोड हो गई है। उन्होने बताया कि अब एलीवेटेड रोड का कार्य सात किलोमीटर क्षेत्र में हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में 132 केवी का जीआईसी सब स्टेशन का भूमि पूजन भी किया जायेगा। यह सब स्टेशन फूलबाग क्षेत्र में बनेगा। इस सब स्टेशन के बन जाने के बाद से ग्वालियर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली पावर कट से लेकर अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा।

Leave a Reply