विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम खरी स्थित एक सरकारी स्कूल के एक सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी आर के ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम खरी के शासकीय हाई स्कूल के सहायक शिक्षक अनूप कुमार जैन को अपने कर्तव्य स्थल से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश कल जारी किए जा चुके है। श्री जैन 27 मई 2022 से अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्हें पांच दिवस के भीतर अपना पक्ष जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा गया है।