नोम पेन्ह : कंबोडिया में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आने के साथ ही पिछले दिसंबर से इस संक्रमण से पीड़ितों की संख्या चार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रयोगशाला परिणामों से मंगलवार को एक और व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। देश में मंकीपॉक्स के कुल पुष्ट मामले चार हो गए है। ”
मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मंकीपॉक्स वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मंकीपॉक्स वायरस से पीड़ित व्यक्ति के साथ सभी प्रकार के यौन संपर्क और घाव, शरीर के तरल पदार्थ, लार और दूषित उपकरणों के सीधे संपर्क के माध्यम से फैलता है। बयान में कहा गया है कि अगर गर्भवती महिला में यह वायरस है तो जन्म के दौरान या उसके बाद मंकीपॉक्स वायरस गर्भनाल के माध्यम से मां से बच्चे में फैल सकता है।
मंत्रालय ने कहा कि चेहरे, हथेलियों, पैरों, शरीर, आंखों, मुंह या जननांगों पर छाले के साथ दाने, बुखार, सूजन लिम्फ नोड्स, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ के निचले हिस्से में दर्द और थकान जैसे लक्षणों वाले लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों या अस्पतालों में जाकर मंकीपॉक्स के लिए परामर्श या परीक्षण कराना चाहिए।