गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ऑटोरिक्शा-लॉरी की टक्कर : चार की मौत, चार घायल

अमलापुरम : आंध्र प्रदेश में कोनासीमा जिले के भटनविल्ली गांव में सोमवार को ऑटोरिक्शा और लॉरी के बीच टक्कर से चार युवकों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने कहा कि आठ युवक रविवार रात अपने एक साथी कोल्लाबट्टुला जथिन की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए यानम गये थे। वापसी में जब वे ऑटोरिक्शा से गांव लौट रहे थे तभी उनका ऑटोरिक्शा लॉरी से टकरा गया। घटना में ऑटोरिक्शा पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
घायलों को अमलापुरम के सरकारी जनरल अस्पताल (जीजीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान सापे नवीन, कोल्लाबट्टुला जथिन, वल्लूरी अजय और नल्ली नवीन कुमार के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply