चंडीगढ़ : हरियाणा भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो, करनाल की टीम ने गुरुवार को आयुष्मान भारत योजना, पंचकूला के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रवि विमल को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो करनाल की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें करनाल जिले में निजी अस्पताल के संचालक शिकायतकर्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उसके अस्पताल की सूचीबद्धता के निलंबन को रद्द करने के मामले में आरोपी द्वारा 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गयी थी। बाद में मामला पांच लाख रुपये पर तय हुआ। मामले की पुष्टि करते हुये एसीबी करनाल की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिये योजना बनायी और उसे रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।