बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के दुबहर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने एक युवक की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी । पुलिस गुरुवार को 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती गांव में बुधवार की रात्रि यथार्थ विक्रम सिंह (25) का उसके पट्टीदारों से विवाद हो गया जिसमें पट्टीदारों ने यथार्थ को गोली मारकर घायल कर दिया । पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने गुरुवार को बताया कि घटना के बाद यथार्थ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया , जिसकी वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में यथार्थ की मां रिंकी सिंह की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि यथार्थ दुबहर थाना का हिस्ट्रीशीटर है । उसका अपने पट्टीदारों से शौचालय की भूमि को लेकर विवाद चल रहा था । आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है तथा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है ।