कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलुबेरिया शहर में शुक्रवार को पटाखा फोड़ने के दौरान आग लगने से तीन बच्चों की जलकर मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी। यह त्रासदी उलुबेरिया के बाजारपारा इलाके में शुक्रवार शाम को काजल शेख के घर में हुई और तीन बच्चों में से एक उसके परिवार का था जबकि अन्य पड़ोसी थे।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान तानिया मिस्त्री (14), ईशान धारा (06) और मुमताज खातून (08) के रूप में की है।
यह दुर्घटना तब हुई जब उलुबेरिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 27 के लोग पटाखे फोड़ रहे थे, तभी पास में रखे पटाखों में आग लग गई, जिससे बगल के घर के सिलेंडर में विस्फोट हो गया और तीन बच्चों सहित परिवार के सदस्य फंस गए, जो घर के अंदर थे।
तीनों को जल्द ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये और उलुबेरिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।