जोधपुर : भजन लाल शर्मा के बुधवार को जोधपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। शर्मा के जोधपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर यहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में मुख्यमंत्री ने बोरानाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया और आमजन को संबोधित किया।