गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भवाली-अल्मोड़ा एनएच रात में वाहनों के लिये रहेगा बंद

नैनीताल : उत्तराखंड के तराई से पहाड़ को जोड़ने वाला भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या 109 रात्रि में वाहनों के लिये एक सप्ताह बंद रहेगा। अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिये हैं।
अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया के ओर से जारी पत्र के अनुसार अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे मलबा और बोल्डर आने का खतरा बना हुआ है।
आगे कहा गया है कि यहां पर सड़क धंस कर मात्र तीन मीटर रह गयी है। सड़क का यह हिस्सा भी कभी भी धंस सकता है। इससे भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता की ओर से सड़क की मरम्मत की मांग को देखते हुए 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी।
इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा के वाहनों को छूट रहेगी। पत्र में पुलिस को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply