लाजपत नगर और मोलड़बंद में जाकर शिक्षकों को खिलाई मिठाई
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शिक्षक दिवस पर अपने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को बधाई दी और सम्मानित किया। बिधूड़ी लाजपत नगर के नगर निगम स्कूल में विशेष रूप से गए। नगर निगम के इस स्कूल ने ब्रिटेन द्वारा आयोजित वर्ल्ड बेस्ट स्कूल रैंकिंग में टॉप-टेन में स्थान पाकर विलक्षण गौरव पाया है। इस स्कूल को यह गौरव इसलिए मिला कि इसमें शिक्षण के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया गया। बिधूड़ी ने प्रिंसिपल श्री श्रीनिवास तिवारी के साथ-साथ वाइस प्रिंसिपल और तमाम शिक्षक साथियों को शाल ओढ़ाकर, गुलदस्ता भेंट कर और उनका मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया।
इसके अलावा बिधूड़ी ने शिक्षक दिवस पर बदरपुर क्षेत्र में मोलड़बंद के सर्वोदय विद्यालय में स्टेट अवॉर्ड पाने वाले शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया। इनमें प्रिंसिपल सुश्री सुजाता टमटा और अन्य शिक्षक सुश्री प्रतिभा मिश्रा, सुश्री सुनीता, सुश्री छाया, सुश्री शीलू औैर श्री संतोष कुमार कनौजिया हैं। संतोष कुमार ने नेत्रहीन होते हुए भी यह अवॉर्ड प्राप्त किया। बिधूड़ी ने इस मौके पर पर कहा कि देश के भविष्य के लिए शिक्षक ही कर्णधार होते हैं और उन्हें सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर समय पूरा राष्ट्र सम्मान की दृष्टि से देखता है।