आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी 400 सीट जीत कर केंद्र की सत्ता में तीसरी बार काबिज होगी। आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ व लालगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की नामांकन सभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि पूरा देश मोदी और राम मय है, ऐसे में देश की जनता भाजपा के साथ है ।
इसलिए पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे सरकार बनेगी। भाजपा एक कार्यकर्ता और विचारधारा आधारित पार्टी है । पार्टी निरंतर कमी और अच्छाइयों की समीक्षा करती है। पार्टी ने जीती और हारी सभी सीटों की समीक्षा किया है और वहां पर ऐसा काम किया गया है कि पार्टी इस बार उन सभी सीटों को जीत हासिल करेगी जहां पर वह हारी थी ।
इसमें आजमगढ़ और लालगंज इस बार दोनों सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार बनाने में सहयोग करेगी । भूपेंद्र चौधरी आज इन दोनों के नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 10 साल के एजेंट और राज्य सरकार के 7 साल की एजेंट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी लोगों के हृदय में जन-जन तक पहुंच चुकी है । इसलिए इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता अपना भरपूर समर्थन दे रही है । पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी दल बीते 5 वर्षों में जनता के साथ कितना समय दिया है यह अपने आप में एक सवाल है ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह एक परिवारवादी पार्टी है इसमें परिवार के अलावा बहुत कम लोगों को महत्व दिया जाता है ।संगठन से लेकर विधानसभा और संसद तक परिवार के लोगों को ही मुख्य पदों पर शामिल किया जाता है । समय आ गया है इसका जवाब जनता देगी ।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ प्रत्याशी निरहुआ चुनाव हारे तब भी और जीते तब भी सदैव जनता के बीच में रहे हैं। उन्होंने हवाई अड्डा और आजमगढ़ में महायोजना जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लागू करवा कर आजमगढ़ की विकास में अपनी महती भूमिका निभाई है । इसकी अलावा आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय एक्सप्रेसवे जैसे तमाम कार्य हुए हैं ।जिनको आजमगढ़ की जनता भलीभांति जानती है ।
उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर सवाल उठाए और कहा कि इन लोगों की जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। यह लोग केवल चुनाव लड़ने के लिए आते हैं कि मौके पर उन्होंने एक भोजपुरी गीत भी सुनाये । इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दारा चौहान, भाजपा के गोरखपुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।