गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भाजपा को जम्मू-कश्मीर, ​हरियाणा में जीत का भरोसा

श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा दोनों जगह विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने का भरोसा जताया है।
​ह​रियाणा ​विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद कल देर शाम आये चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों के प​रिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने रविवार को यहां कहा, ‘भाजपा जम्मू-कश्मीर और हरियाणा, दोनों जगह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।”
श्री चुघ ने कहा, ‘ जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विकास और विश्वास बनाया है। लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं और 8 तारीख को नतीजे आएंगे जिसमें भ्रष्ट और लुटेरे हारेंगे।’

Leave a Reply