गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

तीन लापता लड़कियों के शव नहर से बरामद

पटियाला : पंजाब में पटियाला की भाखड़ा नहर में से तीन लापता नाबालिग लड़कियों के शव बरामद किये गये हैं। ये तीनों लड़कियों 12 जून से लापता थीं, उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना पसियाना में दर्ज करायी गयी थी। इनकी पहचान भानरा की दो सगी बहनें मुस्कान (17) प्रिया (14) और बिल्ली (14) उनकी ममेरी बहन के रूप में हुई है।
शवों को भोले शंकर डायवर्ज क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज के गोताखोरों ने निकाला। इस मामले में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि पिता ने अपनी बेटियों को डांटा था, जिसके बाद से वह लापता थीं। शव जब बरामद किये गये तो दो लड़कियों के हाथ आपस में बंधे थे, जबकि अन्य लड़की का शव अलग बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि यह आत्महत्या है, या किसी ने इनकी हत्या की है।

Leave a Reply