सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव गांव के कुएं से बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया देवरी पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है। जैतपुर कोपरा गांव की इस घटना में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है और चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनुसार गांव निवासी आरती लोधी (35), भारती लोधी (29) के साथ ही भारती की मां भगवती लोधी (65) और छह साल की बच्ची रोमिका के शव कुएं से बरामद हुए हैं। आरती और भारती आपस में देवरानी जेठानी हैं। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले इस परिवार की एक नवविवाहित महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से परिवार में तनाव था।