गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

महिला को दंबगों ने कार से रौंदा, 3 गिरफ्तार

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में मारपीट की शिकायत करने जा रही एक महिला को दंबगों ने कार से रौंद दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिजनौड़ा गांव निवासी जय देवी की गांव के ही राजा सिंह आदि से पुरानी रंजिश चल रही थी। बीती देर रात दबंगो ने महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट की जिसकी शिकायत करने जय देवी (30) अपने परिचित सुमित विश्वकर्मा व सोनू प्रजापति के साथ बाइक से जा रही थी। इस बात की भनक लगते ही दबंग राजा सिंह, श्यामपाल, रामबाबू,वरदानी ने मारुति वैन से पीछा करते हुए बाइक को पीछे से रौंद दिया।
इस वारदात में जय देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो जबकि सुमित व सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनो घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। उन्होने बताया कि राजा सिंह,श्यामपाल,रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतका के भाई संतोष कुमार वर्मा की तहरीर पर हत्या करने के मामले में धारा 302, 307 के तहत मामला पंजीकृत किया है।

Leave a Reply