हिसार : हरियाणा के हिसार शहर में एक गोशाला के चौकीदार की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सोनू उर्फ योगेश कामरा (40) के रूप में हुई है। सोनू शांति नगर स्थित योग भगवान कृष्ण कपिला गोशाला में चौकीदारी का काम करता था। हत्या से पहले हमलावरों ने गोशाला के सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदल दी थी। चौकीदार की हत्या का पता शनिवार सुबह चला। जब गोशाला इंचार्ज अनिल कुंडू पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोशाला का दरवाजा अंदर से बंद है। गेट के अंदर झांका तो सोनू का शव तख्तपोश के नीचे पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शनिवार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के भाई पंकज ने पुलिस को बताया कि सोनू का चार-पांच दिन पहले अमन और कपिल के साथ झगड़ा हुआ था। दोनों ही हत्या के बाद से गायब हैं। मृतक के परिजनों की शिकायत पर एचटीएम थाना पुलिस ने अमन, कपिल के खिलाफ धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चौकीदार की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या
