गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

3 अधिकारियों को दी गयी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने शनिवार को सहकारिता विभाग के तीन अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भुवनेश्वर में जिन अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी उनमें मुक्तेश्वर सोरेंग, उप सहायक एजीसीएस, सहकारी लेखा परीक्षा निदेशालय,केदार गौरी पात्रा, सहकारी समितियों के निरीक्षक, कार्यालय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, और आशीष कुमार राउत, उप-सहायक सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार का कार्यालय शामिल है। ये अधिकारी शनिवार से ही 50 साल की उम्र के हो चुके थे। सूत्रों ने कहा कि ओडिशा सेवा संहिता के अनुसार उन्हें तीन महीने के नोटिस के बदले में तीन महीने के वेतन और भत्तों की अनुमति दी गई। सरकार ने उन्हें अधिनियम के नियम 71 की धारा (क) के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है।

Leave a Reply