नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता तथा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को विधानसभा चुनाव में हार साफ नजर आ रही है, इसलिए बौखलाहट में उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आयोग की अनुमति लिए बिना कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर जारी किया है और इसकी शिकायत आयोग से की जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्म्लेन में कहा कि हार की बौखलाहट में मुख्यमंत्री केसीआर ने आचार संहिता के बीच इश्तहार निकाला है, जिसकी उन्होंने चुनाव आयोग से कोई अनुमति नहीं ली है। उन्होंने इस पोस्टर को झूठ का पुलिंदा तथा आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। उन्होंने कहा “केसीआर के इस इश्तहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीआरएस का गठबंधन साफ नजर आ रहा है। केसीआर द्वारा दिया गया विज्ञापन चुनाव आयोग के नियमों का सीधा उल्लंघन है। केसीआर जानते थे कि यह खोखले और बेबुनियाद आरोप हैं, जिसकी अनुमति नहीं मिलेगी इसलिए उन्होंने अनुमति मांगी ही नहीं।”
प्रवक्ता ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री ने किस तरह से राज्य को लूटा है इसको लेकर जनता वाकिफ है और बीआरएस बौखला गई है इससे घबराकर उल्टे सीधे पोस्टर निकाले जा रहे हैं और इसमें भाजपा तथा बीआरएस की साठगांठ लगती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने पर इस तरह के किसी भी पोस्टर को निकालने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन इस पोस्टर को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई जबकि अन्य कई पोस्टरों के इस्तेमाल के लिए इसी पार्टी ने अनुमति ली गयी है। पार्टी को मालूम था कि जो पोस्टर वह कांग्रेस के विरुद्ध निकाल रही है वह सच नहीं है, पोस्टर को छापने की अनुमति नहीं मिलेगी इसलिए अनुमति नहीं ली गई।