गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

चुनावी मतगणना के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम का विरोध

congress-protest-against-EVM

पांच राज्यों में चुनावी नतीजों के शुरूआती रुझानों में चार राज्यों में भाजपा और एक राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन इस चुनाव में भी ख़राब रहा है. चुनावों  से पहले कांग्रेस यूपी में काफी सक्रिय नजर आ रही थी लेकिन यूपी में उसे कोई ख़ास सीटें हासिल नही होती दिख रही वहीं दूसरी और पंजाब जहां पर कांग्रेस को कुछ उम्मीदें थी आम आदमी पार्टी की बड़ी बढ़त ने उस पर भी पानी फेर दिया है।

इन सब रुझानों के बाद आज कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी रहने के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर ईवीएम का विरोध किया। चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लागाये साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसा तभी हो सकता है जब एवीएम सुरक्षित न हो गौरतलब है कि चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार पार्टी सभी पांच राज्यों में पीछे चल रही है।

Leave a Reply