गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सहकारिता विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के एक अधिकारी को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरियादी विनोद शर्मा के विरुद्ध ‘विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित’ भोपाल संस्था में अनियमितता करने के संबंध में शिकायत सहकारिता विभाग में जांचरत थी। उस जांच का निराकरण करने के एवज में आरोपी संयुक्त पंजीयक/संयुक्त आयुक्त सहकारी संस्थाएं भोपाल द्वारा पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत फरियादी विनोद द्वारा लोकायुक्त से की गयी। शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी अधिकारी को दो लाख रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा गया।

Leave a Reply