गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘दाना’

भुवनेश्वर : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है। पर्यावरण एवं जलवायु केंद्र (सीईसी) के मुताबिक बुधवार सुबह यह चक्रवात पारादीप से करीब 530 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा था।
सीईसी की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान दाना के गुरुवार की दोपहर या शाम को राजनगर के पास केंद्रपाड़ा-भद्रक तट को पार करने का अनुमान है।
बालासोर और भद्रक जिलों में चक्रवात का प्रभाव अधिक हो सकता है, जहां हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक होगी। भुवनेश्वर शहर और आसपास के इलाकों में हवा की गति 45 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रह सकती है, जबकि जाजपुर और मयूरभंज जिलों में यह 75 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे और गंजम जिले में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
बुलेटिन के मुताबिक तटीय क्षेत्रों में आज हल्की बारिश हो सकती है जबकि केंद्रपाड़ा, भद्रक, कटक, जाजपुर, मयूरभंज, खुर्दा और ढेंकनाल जिलों में कल सुबह से भारी बारिश होगी।

Leave a Reply