गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सारण में दो महिला का शव बरामद

छपरा : बिहार में सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रा से पुलिस ने गुरूवार को दो महिलाओं का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अकीलपुर थान क्षेत्र से एक महिला का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी जनक राय की 50 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के रूप में की गयी है। शारदा देवी की पीट-पीटकर हत्या की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप गंडकी नदी से 30 वर्षीय महिला सीता देवी का शव बरामद किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply