गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

चार और कोरोना संक्रमितों की मौत

सक्रिय मामले बढ़कर 18 हजार से अधिक हुए

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और तीन हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार से अधिक हो गयी है। इस बीच जारी कोविड टीकाकरण के दौर में 2799 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220 करेाड़ 66 लाख 11 हजार 814 लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2035 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 18,389 हो गयी है। इसी अवधि में चार व्यक्तियों की इस बीमारी से मौत हो गयी जबकि 1784 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 578 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 323, दिल्ली में 271 , महाराष्ट्र में 234 और कर्नाटक में 151 सक्रिय मामले बढ़े हैं। गोवा में 83 हरियाणा में 80 , उत्तर प्रदेश में 69, तमिलनाडु में 59 , पंजाब में 41 , छत्तीसगढ़ में 29 , चंडीगढ़ में 25 , जम्मू कश्मीर में 21 , ओडिशा में 18 , पुड्डुचेरी में 17 , उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 14-14 , लद्दाख और आंध्र प्रदेश में 13-13 सक्रिय मामलों की बढ़ोतरी हुई है। इसी दौरान दिल्ली हरियाणा , केरल और राजस्थान में एक-एक मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

Leave a Reply