कोटा : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वदेशी उत्पाद अपनाने का मंत्र फ़ूंकते हुये स्कूली बच्चों को अपनी जरूरत के सभी सामान भारत में निर्मित ही खरीदने की सीख दी है। दिलावर ने शनिवार को कोटा जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंड़ी के हीरा भाई पारख कन्या विद्यालय के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री की पहल पर सेना की जरूरत के मुताबिक घातक हथियार से लेकर हवाई जहाज तक सभी चीजे स्वदेश में ही बन रही है तो हम क्यों विदेशी सामान खरीदे।
वो ज़माना गया जब छोटी से छोटी वास्तु के लिए हम विदेश पर निर्भर थे। अब ..चाइना मेड.. समान खरीदना कोई गर्व की बात नही है। अब भारत में बनी वस्तु लेना ही आत्मगौरव का प्रतीक है। दिलावर ने कहा .. “मैंने अपने मंत्रालय में यह आदेश दे दिया है कि सुई से लेकर बड़े से बड़ा सामान खरीदना है तो स्वदेशी ही खरीदना होगा और यदि मजबूरी हो कोई गैर स्वदेशी सामान खरीदने की तो मंत्री स्तर से मंजूरी लेने के बाद ही खरीदना होगा।