गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सेना में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को जल्द किया जाएगा शामिल

evehicle in indian army

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कुछ कंपनियों ने अपने वाहनों का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने प्रदर्शन किया जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के जल्द सेना में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और सेना के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
टाटा मोटर्स, परफेक्ट मेटल इंडस्ट्रीज और रिवॉल्ट मोटर्स ने रक्षा मंत्री तथा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को अपने वाहनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने सेना के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम सरकार की नीतियों के अनुरूप है और इससे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी।
जनरल नरवणे ने कहा कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढेगा इसलिए सेना ने समय रहते यह पहल की है।
सेना प्रमुख ने इस पहल के तहत कुछ समय पहले आपूर्ति एवं परिवहन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार सिंह यादव के नेतृत्व में एक समूह का गठन किया था। इस समूह ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सेना में शामिल किये जाने के बारे में अपनी सिफारिशें सेना को सौंप दी है। इनमें सेना के बेड़े में इलेक्ट्रिक कार, बस और मोटरसाइकिलों को शामिल करने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

Leave a Reply