गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सोनीपत में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत

सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत जिले के रिधाऊ गाँव में एक मकान से चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट होने से दो महिलाओं और एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट संभवत: गैस सिलेन्डर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई। दुर्घटना के समय मकान में करीब बारह लोग थे। घायलों को पीजीआई, रोहतक में दाखिल कराया गया है। इनमें मकान मालिक की बेटी भी शामिल है। पुलिस ने मकान मालिक वेदप्रकाश को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply